logo

निर्माल्या का सम्मान करें शिव आराधना से कई जन्मों के पाप कट जाते हैं-- पं नरेंद्र शर्मा

कुकडेश्वर- शिव शक्ति की आराधना से कई जन्मों के पाप कट जाते हैं। मानव सेवा,गोसेवा व निर्धन सेवा के साथ अन्न दान से पुण्य अर्जित किया जा सकता है। उक्त बात अति प्राचीन स्थव श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर जुना पानी में शिवमहापुराण कथा के चतुर्थ दिवस मंदिर प्रांगण से व्यास गादी से पं नरेंद्र शर्मा ने धर्म सभा में व्यक्त करते हुए कहा। कि जिस प्रकार भगवान शंकर की आराधना राजा हिमालय द्वारा तपस्या करने पर उन्होंने देवी को कन्या रूप में प्राप्त होने का वरदान मांगा माताजी हिमालय राज के घर कन्या रूप में अवतार लिया। जो पर्वत की बेटी होने से नाम पार्वती रखा गया इस अवसर पर पं शर्मा ने कहा कि बेटी का सदैव सम्मान करना चाहिए बेटीयां एक घर नहीं दो घरों को रोशन करती है। आपने बताया कि शिव पूजा निर्माल्य (पान पुष्प बेल पत्र आदि) पर पांव देने से पुण्य की क्षति होती है। इसलिए निर्माल्या का सम्मान करें या  जल में प्रवेश करें उक्त कथा में आस पास के सेकंडों महिला पुरुष कथा श्रवण का लाभ ले रहे हैं। इसी क्रम में कथा के पंचम दिवस शिव पार्वती विवाह का वर्णन झांकी के माध्यम से किया जावेगा कथा भोले भक्तगण को सहयोग से हो रहीं हैं। मंदिर पर विराजित संत1008 कालिदास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित कथा व दर्शन का लाभ उठावें।

Top