रामपुरा। हिंदू जागरण की दिशा को नई ऊर्जा एवं शक्ति प्रदान करने हेतु सर्व समाज द्वारा हिंदू सम्मेलन का आयोजन आज दिनांक 11 जनवरी 2026 रविवार को आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत दोपहर 2 बजे से कलश यात्रा का आयोजन नगर के मध्य स्थित जगदीश मंदिर से आरंभ होगा। जो नगर के प्रमुख मार्गो से निकाल कर बड़ा बाजार स्थित श्री कल्याणराव मंदिर पहुंचेगी। वही रात्रि में सात बजे से सुंदरकांड का आयोजन नई सब्जी मंडी के पीछे छोटा तालाब के पास कार्यक्रम स्थल पर होगा।

कार्यक्रम के दूसरे दिन 12 जनवरी सोमवार को प्रातः दस बजे विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन होगा तत्पश्चात सामूहिक भोज (भंडारे )का आयोजन नई सब्जी मंडी के पीछे छोटा तालाब के पास किया जायेगा। श्री राम रसोड़ा हिंदू उत्सव समिति ने सभी धर्मालु जनों से आग्रह किया है कि उक्त कार्यक्रमों में भाग लेकर धर्म लाभ लेवे।