logo

खबर-श्रावण मास का प्रथम सोमवार महादेव आरोग्यधाम पर भोले के भक्तों का उमडा़ सैलाब

भानपुरा। श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पश्चात भानपुरा में स्थित श्री बड़े महादेव आरोग्यधाम में शिव भक्तों, कावड़ियों व धार्मिक श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमडा़ है। इधर प्राकृतिक झरने का आनंद लेने के लिए हजारों श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। श्री शिव सेवक मंडल के अध्यक्ष प्रवेश पनिहार द्वारा बताया कि क्षेत्र के विधायक चंदरसिंह सिसोदिया के निर्देश पर( जिसमें धार्मिक श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए) के आधार पर श्रीमान अनुभागिय अधिकारी गरोठ के निर्देश पर नगर परिषद भानपुरा द्वारा लाइट की व्यवस्था के साथ-साथ महादेव पहुंच मार्ग पर पूर्ण रूप से प्रकाश की व्यवस्था की है। साथ ही चलित प्रसाधन, स्वच्छता रक्षको नियमित किया तथा विधायक निधि से स्वीकृत बाल मनोरंजन के साधन झूला, चकरी व अन्य व्यवस्थाएं भी की।

तहसीलदार भानपुरा द्वारा चौकीदारों की व्यवस्था के साथ-साथ बस स्टैंड से लेकर बड़े महादेव रोड और मुख्य मंदिर तक पहुंच मार्ग में नो पार्किंग क्षेत्र घोषित कर सभी व्यवसाइयों व किसानों को लिखित सूचना देकर प्रतिबंधित किया जिससे श्रद्धालुओं के वाहन तथा पैदल आने जाने वाले यात्रियों को असुविधा न हो तथा असामयिक  दुर्घटना से बचा जा सके। थाना प्रभारी भानपुरा द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ मिनी गोवा की दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए समस्त सुरक्षा व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया। श्री बड़े महादेव आरोग्यधाम क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य जिला वन मंडल अधिकारी के निर्देश से स्थानीय कातना वन समिति के सचिव वन परिक्षेत्र अधिकारी भानपुरा द्वारा पार्किंग व्यवस्था भी की है।सुलभ व्यवस्था के लिये सड़क के दोनों और अनावश्यक झाड़ियां को समाप्त किया जाकर उन पर पार्किंग जोन बनाकर मोरम बिछाई तथा महादेव परिसर में लगने वाली दुकानों के लिए मिट्टी भर कर उचित व्यवस्था की। श्री बड़े महादेव व्यवस्था समिति श्री शिव सेवक मंडल के द्वारा मंदिर परिसर में पूजन व्यवस्था तथा सभी श्रद्धालुओं को दर्शन लाभ हो सके इसके लिए समिति के कार्यकर्ता नियमित रूप से सेवा प्रदान कर रहे हैं। इस प्रकार इन सभी व्यवस्थाओं के लिए नगर के कई संगठनों द्वारा प्रशासन के सहयोग के लिए सराहना की है तथा श्रावण माह में आने वाले शनिवार, रविवार,सोमवार,तथा अमावस्या पर विशेष व्यवस्थाओं के लिए आग्रह किया है।  

श्री शिव सेवक मंडल के संयोजक श्री मनोज मंगलोरिया ने बताया कि मौसम की अनुकूलता होने पर राजस्थान व मध्य प्रदेश के निकटतम जिलों के लाखों श्रद्धालु इस देवस्थान श्री बड़े महादेव आरोग्यधाम का दर्शन लाभ लेने के लिए आते हैं उनकी ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू हो इस पर प्रशासन का पूरा ध्यान है और आगे भी रखना होगा विधायक महोदय द्वारा प्रतिदिन यहां की जानकारी विभागों से ली जाते हुए नियमित प्रवास किया जाता है। जो भी कमी होती है उसको पूरी करने के तत्काल निर्देश दिए जाते हैं श्री शिव सेवक मंडल के सचिव श्री अरुंण भाना द्वारा बताया कि पूर्व में भी माननीय विधायक महोदय द्वारा विद्युत व्यवस्था के लिए नवीन ट्रांसफार्मर स्थापित करवाया है। इस प्रकार इस देवस्थान में किए जाने वाले सभी कार्यों के लिए माननीय विधायक जी के साथ-साथ सभी सहयोगियों कार्यकर्ताओं दानदाताओ का हार्दिक अभिनंदन है तथा सभी से अनुरोध है कि वह श्री बड़े महादेव आरोग्यधाम में श्रावण मास में भोलेनाथ के रुद्राभिषेक का लाभ लेवै तथा रमणीय झरने में स्नान का आनंद प्राप्त करें।

Top