logo

खबर- आदर्श हिंदू सेवा समिति के तत्वाधान में जलझूलनी एकादशी के पर्व पर रात भर रहा झांकियो का कारवां  

रामपुरा। आदर्श हिंदू सेवा समिति के तत्वाधान में नगर में बड़े ही हर्षोल्लास,उमंग एवं ऐतिहासिक रूप से जलझूलनी एकादशी का पर्व मनाया गया।शाम सात बजे सभी मंदिरों के बेवाण एवं चलीत झांकियां स्थानीय जगदीश मंदिर पर एकत्रित हुई।

बाद  गाजे बाजे व ढ़ोल अखाड़ो के साथ चल समारोह प्रारंभ हुआ जो नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ  दुर्गासागर तालाब पहुंचा जहां रथ में विराजमान सभी भगवान को झूलाकर आरती की गई। चल समारोह में नगर के प्रसिद्ध अखाड़ो के नवयुवक बालक बालिकाओं द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाकर चल समारोह की शोभा बढ़ाई।

चल समारोह में विभिन्न वेशभूषाओं एवं स्वागधारी भी आकर्षण का केंद्र रहे। अंत में लगभग रात्रि तीन बजे विभिन्न झांकियो को समिति द्वारा पुरस्कार दिया गया इस सफल आयोजन के पर समिति के अध्यक्ष राधेश्याम सारू ने सभी समाज प्रमुखो संगठनो नगर के गणमान्य नागरिकों एवं सभी विभागों तथा प्रशासन का हार्दिक आभार प्रकट किया इस अवसर पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।

Top