रामपुरा। हिंदू जागरण को नई ऊर्जा एवं शक्ति प्रदान करने हेतु सर्व समाज द्वारा हिंदू सम्मेलन का आयोजन दिनांक 12 जनवरी 2026 सोमवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन को भागवत भास्कर आचार्य मिथिलेश जी नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू समाज में जागृति लाने के लिए सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित किया जाना आवश्यक है इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला बौद्धिक प्रमुख वैभव ओझा ने समाज में फैली छुआछूत तथा जातिय भेदभाव को समाप्त कर एक सुदृढ़ हिंदू समाज के निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही समाज विरोधी शक्तियों से संगठित होकर ही जागरूक समाज का निर्माण करने हेतु बल दिया बाद भारत माता की आरती के साथ इस विशाल महाप्रसादी की आयोजन प्रारंभ किया गया महाप्रसादी में नगर एवं क्षेत्र की हजारों की संख्या में प्रसादी ग्रहण कर धर्म लाभ लिया। श्रीराम रसोडे कार्यक्रम में नगर की माता, बहनों, एवं नवयुवक मंडल ने अति उत्साह पूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया इसके लिए आयोजन समिति ने इस सफल आयोजन के लिए नगर एवं क्षेत्र की जनता तथा सहयोग कर्ताओं के लिए आभार प्रकट किया है। कार्यक्रम का संचालन जिला सह मंत्री विनोद माली ने किया इस भव्य कार्यक्रम में सभी संगठनों ने एवं नगर के नागरिक को तथा सभी समाज जनों ने पूर्ण सहयोग कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर नगर के व्यापारियों ने अपना व्यापार व्यवसाय बंद रखकर कार्यक्रम को पूर्ण सहयोग दिया। श्रीराम रसोड़ा हिंदू उत्सव समिति रामपुरा ने सफल आयोजन हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।