कुकडेश्वर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर का दानपात्र खोला जिसमें कुल राशि निकली 51830 रुपए उक्त अवसर पर कलेक्टर प्रबंधक व्यवस्थापक समिति के नायब तहसीलदार मुकेश निगम, गिरदावर, पटवारी, राजेंद्र पटेल, नगर परिषद कर्मचारी गोपाल मोर, पटवारी रामदयाल शर्मा, कोटवार कारूलाल खींची,बंसीलाल खींची,मुकेशमंदिर पुजारी कैलाश गोस्वामी आदि उपस्थित थे। दान पात्र राशि मंदिर के बचत खाते में जमा की गई।