रामपुरा- कल नगर में सहज योग ध्यान पद्धति की जननी परम पूज्य श्री माताजी निर्मला देवी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर संपूर्ण भारत में भ्रमण करते हुए चैतन्य रथ का शुभागमन रामपुरा में दिनांक ५ फरवरी रविवार दोपहर १.२० बजे रामद्वारा धानमंडी पर हो रहा है। इस मंगल अवसर पर सहज योग परिवार नीमच आपका स्वागत करता है। और निवेदन करता है की कृपा कर पधार कर परमात्मा के प्रेम को महसूस करें और अपने जीवन को स्वस्थ तनाव मुक्त और संतुलित बनाएं।