कुकडेश्वर- मनासा मार्ग से लगे अति प्राचीन स्थल जूनापानी महादेव मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का संगीतमय परायण दिनांक 5 फरवरी 2023 रविवार से दिनांक 11 फरवरी 2023 तक प्रतिदिन प्रातः 11:30 से दोपहर 3:00 बजे तक चलेगी प्राचीन तीर्थ श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर जूनापानी के पावन प्रांगण में संत श्री 1008 कालिदास जी महाराज के पावन सानिध्य में भोलेनाथ भक्त मंडली के विशेष सहयोग से श्री शिव महापुराण कथा का परायण पंडित श्री नरेंद्र शर्मा पुजारी जूनापानी के मुखारविंद से होगी। भोलेनाथ भक्त मण्डली ने नगर एवं आसपास क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया कि शिवमहापुराण कथा को श्रवण कर श्री महादेव दर्शनों का लाभ लेवे।