logo

ग्राम फुलपुरा में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन

कुकड़ेश्वर- समीपस्थ ग्राम पंचायत फुलपुरा में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन दिनांक 22 जनवरी से भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होकर नित्य दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगी। उक्त आयोजन मनासा  रामपुरा रोड़ स्थित श्री चमत्कारी बालाजी मंदिर के समीप अमृतलाल पिता उदयराम गुर्जर सावन वाले व परिवारजनों के सहयोग से सात दिवसीय भागवत ज्ञान गंगा 22 जनवरी से 28 जनवरी तक व्यास गादी पंडित नरेंद्र शर्मा आमद खेड़ी के मुखारविंद से संगीत मय धारा प्रवाहित होगी। इसी कड़ी में प्रातः 10बजे ग्राम वासियों द्वारा बैंड बाजों एवं ढोल धमाकों के साथ जल यात्रा (कलश) निकाली गई। व महाआरती के साथ श्रीमदभागवत ज्ञान गंगा का विधिवत शुभारंभ हुआ। उक्त जानकारी ग्राम के मानसिंह, शांतिलाल गुर्जर ने बताया व भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव के इस आयोजन में सभी धर्म प्रेमी जन धर्म लाभ उठाएं।

Top