कुकड़ेश्वर- शनिश्चरी (मोनी) अमावस्या को श्रृद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा आस्था व श्रृध्दा के साथ हर शिवालय व मंदिरों पर नगर के श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर प्रातः से दर्शनार्थी ने पुजा अर्चना व दान पुण्य कीया इसी प्रकार मंदिरों पर भजन कीर्तन होते रहे वहीं नव ग्रह शनि मंदिर, हनुमान मंदिर के साथ ही समीपस्थ श्री चमत्कारी हनुमान बालाजी मंदिर फुलपुरा कुकड़ेश्वर से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित अति प्राचीन तीर्थ स्थल नीमच झालावाड़ मुख्य सड़क पर स्थित है। शनिश्चरी अमावस्या होने के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी यहीं पर शनि मंदिर होने से विशेष भीड़ देखी गई वो दोनों मंदिरों पर भजन कीर्तन सुंदरकांड जैसे आयोजन प्रातः से प्रांरभ होकर देर रात तक चले भक्तगण दूरदराज से आकर बालाजी के दर्शन लाभ लेते यहां एक पौराणिक बावड़ी यह तीर्थ स्थल दूर-दूर तक प्रसिद्ध हैं। शनिश्चरी अमावस्या के चलते शनि मंदिर पर प्रातः हवन पूजन भी हुआ व बालाजी व शनि मंदिर का दान पात्र खोला गया जिसमें लगभग 51000 की राशि सोने की कड़ी निकली मंदिर समिति द्वारा दर्शनार्थी की सुविधा माकुम रखी। इसी प्रकार नगर एवं आसपास के मंदिरों पर भी भजन कीर्तन पुजा अर्चना होती रही।