logo

आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया मकर संक्रांति पर्व कही गिल्ली डंडा तो कही पंतग बाजी के साथ दान पुण्य व भजन कीर्तन चलते रहे पुरे दिन


कुकडेश्वर- मकर सक्रांति का पर्व इस बार संयोग से दो दिन होने से कई जगह 15 जनवरी को भी मनेगा लेकिन नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश लोगों ने मान्यता वह परंपरा अनुसार 14 जनवरी को मकर संक्रांति  नगर में 14 जनवरी को मकर सक्रांति मनाते हुए दान पुण्य के साथ ही मंदिरों में पूजा-अर्चना भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा। वही शारीरिक क्षमता व व्यायाम को लेकर चले आ रहे खेल गिल्ली डंडा ग्रामीण इलाकों बहुत खेले गए नगर में युवाओं महिलाओं ने गिल्ली डंडा के खेलने का जमकर लुफ्त लिया। वही पतंगबाजी भी पूरे दिन चलती रही नगर के श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर प्रातः से श्रद्धालुओं की भीड़ रही वहीं क्षेत्र के मिनी मेहंदीपुर बालाजी के नाम से प्रसिद्ध फुलपूरा हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड का आयोजन हुआ व कई मंदिरों में भजन कीर्तन का क्रम चलता रहा। समीपस्थ पठार स्थित वाराह बावजी के मंदिर पर श्रृद्धालुओं ने दरिद्र-नारायण  के लिए भण्डारा किया। वहीं लोगों ने पशुओं को चारा पक्षियों को दाना चुगा खिलाया निर्धनों को दान देकर मकर संक्रांति का पर्व आस्था व श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया घर घर पर तिल पपड़ी खिचड़ा बनाकर भोजन करवाया नगर एवं आसपास के गांव में मकर सक्रांति पर्व उत्साह पूर्वक 14 जनवरी को मनाया वहीं 15 जनवरी को भी कहीं जगह मकर सक्रांति का पर्व मनाया जाएगा।

Top