रामपुरा- मकर संक्रांति के पावन पर्व पर तहसील मुख्यालय में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर के जन सहयोग से मुख्यालय के आस पास रहने वाले लगभग हजार गरीब भील आदिवासियों को सुबह जगदीश मंदिर पर पोहा,जलेबी,पुलाव का नास्ता करवाया। बाद दोपहर धान मंडी स्थित पोरवाल पंचायत भवन पर सभी को भोजन करवाया साथ ही लगभग 4 दशक से अधिक समय से चली आ रही इस परंपरा में गृह उपयोगी स्टील के बर्तन भी वितरित किए गए। साथ ही नगर परिषद् की तरफ से दानदाताओ से मिले वस्त्र गरीब भील आदिवासियों को वितरित करने के लिए समिति के सदस्यों को दिए। वही सदस्यों ने रामपुरा के समीप स्थित चंद्रपुरा नरवाली गोपालपुरा की भील समाज की बस्तियों में जाकर भोजन का वितरण किया।