logo

कलश यात्राआज व मकर सक्रांति को शिव पार्वती विवाह

कुकड़ेश्वर- मन में धर्म के प्रति सच्ची आस्था हो,धार्मिकता व संस्कृति अनुरूप कुछ नया करने का मानस हो तो सब सम्भव है। आज तक हमने तुलसी विवाह के धार्मिक आयोजनों को सुना व देखा लेकिन कुकड़ेश्वर के समीपस्थ गाँव भागल बुजुर्ग वासियो ने भगवान शिव व माँ पार्वती के विवाह का आयोजन रखा है, जो की मनासा विकासखण्ड स्तर पर जिज्ञासा बढ़ा रहा है। वासियो ने सामूहिक रूप से मकर सक्रांति के पर्व पर भगवान शिव व माता पार्वती के शुभ विवाह को लेकर निर्णय लेकर गाँव भागल बुजुर्ग में 12 जनवरी 2023 को भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी व हवन यज्ञ के साथ साथ ही 14 जनवरी 2023 को गाँव गांध्याखेड़ी (दांता) से भगवान शिव जी की शाही बारात सुबह 10 बजे गाँव भागल बुजुर्ग पहुंचेगी। गाँव भागल बुजुर्ग में भगवान शिव व पार्वती का शुभ विवाह सम्पन्न होगा। व मकर सक्रांति वैकुण्ठ उजमने का कार्यक्रम भी होगा। 12 जनवरी को वाना रहेगा, 13 जनवरी को सांय 6 बजे भव्य बिंदोली निकाली जावेगी व 14 जनवरी को सुबह शिव पार्वती विवाह व दोपहर 12 बजे प्रीतिभोज का आयोजन सम्पन्न होगा। भगवान शिव  के पुजारी प्रकाशगिर गोस्वामी ने बताया कि ग्राम भागल वासियो के सहयोग से यह धार्मिक अनुष्ठान हो रहा है। पूरा गाँव विवाह आयोजन में लगा हुआ है। भव्य तैयारिया हो चुकी है। बड़े ही हर्षोल्लास के साथ में मकर सक्रांति को भगवान शिव व माँ पार्वती का विवाह सम्पन्न होगा।

Top