कुकडेश्वर- माघ बदी चौथ (तिल चतुर्थी) पर नगर के नीम चौक के राजा श्री गणेश मंदिर पर गणेश भक्तों व व्यापारियों द्वारा श्री गजानंद महाराज का रुद्राभिषेक कर आकर्षक श्रृंगार चोला चढ़ाया गया एवं तिल चौथ के पावन प्रसंग पर श्री गणेश भगवान की महाआरती ढोल धमाकों कर प्रसाद वितरण किया गया। इसी क्रम में नगर के अन्य गणेश मंदिरों पर भी तिल चौथ का पर्व मनाया वहीं महिलाओं ने भी व्रत रखकर तिल के लड्डू बनाकर गजानन महाराज व चौथ माता को चढ़ाएं और तिल चौथ का पर्व आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया।