रामपुरा- तहसील मुख्यालय के समीप गांव बैसला में मलिक परिवार द्वारा आयोजित बंगाली परंपरा के अनुसार पांच दिवसीय दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया। सभी परंपराएं बंगाल की परंपराओं के अनुसार मनाई गई मां की मूर्ति का एवं पुजारी भी बंगाल से बुलाए गए थे सभी परंपराएं पूजा-पाठ पश्चिम बंगाल की तरह मनाया गया। कार्यक्रम के आयोजक डॉ. मोहन मलिक ने बताया की अंचल में बंगाल की परंपरा का आयोजन पहली बार हुआ है। जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्सुकता थी। बुधवार 5 अक्टूबर को महालक्ष्मी पूजन प्रातः किया गया दर्पण विसर्जन दोपहर एवं अपराजिता पूजा देवी विहित पूजा एवं समापन किया गया। बाद दोपहर बाद सिंदूर खेला हुआ चल समारोह एवं देवी का विसर्जन भी किया गया इसके पहले मलिक परिवार ने मां की पूजा आराधना कर नगर की सुख समृद्धि की कामना की।