logo

खबर :- भव्य आतिशबाजी के साथ हुआ रावण का दहन

रामपुरा- बुधवार 5 अक्टूबर को दशहरे पर्व पर रावण समिति रामपुरा द्वारा सुभाष क्लब ग्राउंड पर स्थित भगवान शिव मंदिर से राम लक्ष्मण की सवारी व भगवान का बेवाण का चल समारोह ढोल-ढमाके गाजे-बाजे व अखाड़ों के साथ शुरू हुआ। जो बड़ा बाजार, शिवाजी चौराहा, लालबाग, सूरज घाट, सब्जी बाजार, धानमंडी होता हुआ दीनदयाल बस स्टैंड के पास दशहरा मैदान पहुंचा।  जहां राम लक्ष्मण ने तीर रावण के ऊपर चलाया बाद रावण का दहन हुआ इससे पहले सुंदर आकर्षक आतिशबाजी का प्रदर्शन किया रावण दहन के पश्चात सभी ने एक दूसरे को बधाई दी वह हर्षोल्लास के साथ दशहरा मनाया।

Top