कुकड़ेश्वर- नगर में दशहरा पर्व पर भावसार समाज द्वारा परंपरा अनुसार रावण दहन के लिए राम लक्ष्मण के वेवान और झांकी तथा दो वेश धारी हनुमान के साथ-साथ एक चल समारोह निकाला गया। वीर हनुमान चल समारोह के आगे नगर में जय श्रीराम के जयघोस साथ दौड़ रहे थे। चल समारोह भावसार मंदिर से निकाला गया जो वार्ड नंबर 1 तमोली चौक, नीम चौक, झंडा चौक, सदर बाजार, भटवाड़ा मोहल्ला, मुखर्जी चौक, बस स्टैंड, भारत माता चौराहा, लालबाई फुटबाल मंदिर, पार्वती मंदिर होते हुए खेल मैदान दशहरा मैदान पर पहुंचा। जहां पर राम लक्ष्मण द्वारा शुभ मुहूर्त में रावण दहन किया
गया। पूर्व में रावण भी भावसार समाज बनाता ही बनाता है।
नगर में पंचायत परिषद बनने से पूर्व रावण के निर्माण भी भावसार समाज द्वारा ही किया जाता था। और समाज द्वारा ही जलाने की परंपरा थी किंतु ग्राम पंचायत के कुछ समय और नगर पंचायत परिषद बनने के बाद रावण निर्माण का कार्य नगर पंचायत परिषद के पास हो गया किन्तु जलाने की परंपरा आज भी भावसार समाज के पास ही है।