रामपुरा- नगर में इन दिनों गरबा उत्सव की धूम मची हुई है, नगर के माणक चौक स्थित प्रांगण में आदर्श गरबा मंडल द्वारा गरबा उत्सव आयोजित किया जा रहा है| जिसमें नगर के विभिन्न गरबा मंडल के बालक बालिकाओं द्वारा आकर्षक एवं सुंदर प्रस्तुति दी जा रही है आदर्श गरबा मंडल के संयोजक हरमेश पंवार ने बताया कि आयोजन मंडल द्वारा विगत ढाई दशक से अधिक समय से आयोजित किया जा रहा है| मंडल के सदस्य कृष्णकांत गौड़ ने बताया कि यहां प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक टीमों द्वारा गरबा की प्रस्तुति दी जाती है| तथा रात्रि को माता जी की आरती के साथ समापन किया जाता है इस समय स्थानीय गायक कलाकारों द्वारा गरबा गीतों की प्रस्तुति की जाती है कार्यक्रम का संचालन कुंदन धूलिया द्वारा किया जा रहा है|