logo

मां सती के दरबार में प्रतिदिन गरबा उत्सव का आनंद लिया जा रहा

कुकडेश्वर- नगर के सदर बाजार भटवाड़ा मोहल्ला मैं स्थित मां सती के दरबार में प्रतिदिन गरबा उत्सव का आनंद लिया जा रहा है| वही आज महा अष्टमी के अवसर पर मां की आरती के लिए नगर के महिला शक्ति को बुलाया गया जिसमें श्रीमती सोनाली पटवा उपाध्यक्ष नगर परिषद कुकडेश्वार पूर्व न.पा.अध्यक्ष हेमलता बूंदी वाल वार्ड पांच के पार्षद लक्ष्मीबाई कछावा सुमित्रा मंडवारिया आशा मंडवारिया साधना मोदी प्रेमलता चौधरी प्रीति सांवरिया किरण चौधरी सीमा देराश्री ज्योति धनोतिया नीलू उपाध्याय भारती सोनी आशा मालवीय शिल्पा मालवीय आदि की गरिमा में उपस्थिति में संपन्न हुई| वही महिलाओं शक्ति द्वारा महाअष्टमी के अवसर पर संघ द्वारा नगर के सभी गरबा मंडल और शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया उसी के साथ भटवाड़ा मोहल्ले में भी आज महिला शक्ति द्वारा बड़े उत्साह और आनंद के साथ शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया| आज नवमी को मां सती के दरबार में जितेंद्र मारु देवेंद्र चौधरी दिलीप पटवा लोकेश तुगनावत सोनू शास्त्री दिनेश  मंडावारीया राजकुमार  पोरवाल गोवर्धन राठोर पूर्व पार्षद सुरेश मालवी  नरेंद्र  लाला सर के जी पाटीदार विदेश माली टीटू सरदार प्रमोद कामदार कमल सत्यवादी बंटी मनिक दिलीप सोनी अनिल जैन नगर फ्रेश क्लब की गरिमा में उपस्थिति में संपन होगी

Top