कुकड़ेश्वर- क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना को लेकर जय माता दी मित्र मंडल द्वारा छटवी बार भवानी माता मंदिर से मां की पूजा अर्चना कर भव्य चुनरी यात्रा दोपहर 3:00 बजे के पश्चात प्रारंभ हुई|जो तंबोली चौक, नीम चौक, झंडा चौक, सदर बाज़ार, पटवा चौक, भट्टवाड़ा मोहल्ला, मुखर्जी चौक, बस स्टैंड भारत माता चौराहा, लालबाई फूलबाई मंदिर पार्वती मंदिर होते हुए निकली| जिसमें महिला और पुरुषों ने बढ़ चढ़कर उत्साह पूर्ण भाग लिया 751 फिट चुनरी यात्रा का आयोजन जय माता दी मित्र मंडल द्वारा किया गया माताजी के जयकारों के उद्घोष के साथ चुनरी यात्रा भवानी माता मंदिर से भादवा माता के लिए रवाना हुई| जिसका पटवा चौक पर नप अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा भटवाड़ा मोहल्ला में मां सती मित्र मंडल के साथ कई जगह पर भव्य स्वागत किया गया|