logo

रामलीला के छठे दिन बाली सुग्रीव द्वंद का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया

रामपुरा- नगर में इन दिनों कुशालपुरा मैदान पर श्री बजरंग रामलीला मंडली द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जा रही है। रामलीला के छठे दिन बाली सुग्रीव द्वंद का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया कार्यक्रम की शुरुआत रामपुरा नगर के पत्रकारों के आतिथ्य से हुई कार्यक्रम के आरंभ में रामलीला मंडली द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया वरिष्ठ पत्रकार तरुण कीमती ने भगवान गणपति जी की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला प्रेस क्लब के सदस्य रुपेश सारू ने कहां कि हमारे नगर में प्रतिभावान युवकों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाना गौरव का विषय है। इस हेतु शासन स्तर पर सहयोग के लिए रामपुरा के पत्रकार आवाज उठाएंगे पत्रकार मनीष चांदना ने वर्षों से चली आ रही रामलीला को आगे भी नियमित रूप से चलाने एवं नई पीढ़ी को जोड़ने के लिए स्थानीय समिति को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में रामलीला मंडली की ओर से पार्षद सम्राट दीक्षित ने आभार प्रदर्शन किया इस अवसर पर जिला प्रेस क्लब नीमच की रामपुरा इकाई द्वारा रामलीला मंडली को1100 रूपये की नगद राशि भेंट की इस समय रामलीला मंडली के वरिष्ठ सदस्य अजय दानगढ़, कैलाश सोनी, भूपेंद्र मेहता, रूपेश मकवाना, नवीन श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे।

Top