कुकड़ेश्वर- नगर के सदर बाजार भट्टवाड़ा मोहल्ला स्थित मां सती के दरबार में बालिकाओं व महिलाओं द्वारा आकर्षक गरबा नृत्य कर माता रानी प्रसन्न करने का जतन कर रही है। वही मां सती के दरबार में अतिथियों द्वारा महाआरती का लाभ लिया जा रहा है। इसी कड़ी मैं रात्रि को पूर्व विधायक विजेंद्रसिंह मालाहेड़ा हिंदू हृदय सम्राट उज्जवल पटवा मंडल अध्यक्ष मदन रावत, रचित पुरोहित भदाना, मनोहर राठौर साक्रिया खेड़ी, राहुल रावत सरपंच हनुमंत्या, विधायक प्रतिनिधि कैलाश घाटी, गोपाल पुष्पक गजेंद्र कोचर पार्षद प्रतिनिधि लोकेश मोदी, व्यापारी संघ अध्यक्ष दिलीप पटवा, विनोद मोदी, विष्णु सुथार दिलीप सोनी दिनेश मंडवारिया मुकेश वागेरिया कमाल सत्यवादी मदन मौर्य आयुष पटवा लक्ष्मी नारायण रावत पवन पोरवाल बबलू कमठोड़ा सत्यनारायण पिपलीवाल दीपेश पुरोहित, रामेश्वर उपाध्याय आदि की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुई। तो दूसरी और आज कुकड़ेश्वर नगर पंचायत अध्यक्ष उर्मीला महेंद्र जी पटवा मनासा नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा अजय तिवारी तथा रामपुरा नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा जितेंद्र जागीरदार नरेंद्र राजू मारू मनासा उपाध्यक्ष किशोर जोलान्या रामचंद्र रावत महिला सरपंच विभोर पटवा नरेंद्र मालवीय पार्षद शंभू मिलन सुशीला काजू मोदी कलावती प्रेमचंद मोदी पूर्व पार्षद कृष्णा तेजकरण सोनी प्रताप ठाकुर कैलाश राठौर संजय मुजावदिया गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगी।