logo

नवरात्रि के सातवें दिन रविवार को निकलेगी 251 फीट की चुनरी यात्रा

कुकड़ेश्वर- नगर के इतिहास में पहली बार कुकड़ेश्वर आदि शक्ति मां भवानी के दरबार से आतरी माता तक 251 फीट की चुनरी यात्रा सतमी रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह मालाहेड़ा बिजू बन्ना के नेतृत्व में जय माता दी क्लब के तत्वाधान में निकाली जाएगी  समिति में अध्यक्ष सभी धर्म प्रेमी जनता से चुनाव यात्रा में शामिल होकर सफल बनाने की अपील की है

Top