कुकड़ेश्वर- नगर के सदर बाजार बटवाड़ा मोहल्ला स्थित मां सती के दरबार में नन्ही नन्ही बालिकाओं और महिलाओं द्वारा द्वारा आकर्षक गरबा नृत्य कर माता रानी प्रसन्न करने का जतन कर रही है। वही मां सती के दरबार में अतिथियों द्वारा महाआरती का लाभ उठाया जा रहा है। इसी कड़ी मैं रात्रि को स्वास्थ्य सेवा से जुड़े डॉ. और मेडिकल संचालकों ने महा आरती का लाभ लिया। वही आज हिंदू हृदय सम्राट उज्जवल पटवा मंडल अध्यक्ष मदन रावत रचित पुरोहित भदाना भरत गुर्जर सरपंच फुलपुरा मनोहर राठौर साक्रिया खेड़ी राहुल रावत सरपंच हनुमंत्या विधायक प्रतिनिधि कैलाश घाटी गोपाल पुष्पक गजेंद्र कोचर पार्षद प्रतिनिधि लोकेश मोदी व्यापारी संघ अध्यक्ष दिलीप पटवा विनोद मोदी विष्णु सुथार दिलीप सोनी दिनेश मंडवारिया मुकेश वागेरिया कमाल सत्यवादी मदन मौर्य आयुष पटवा लक्ष्मी नारायण रावत पवन पोरवाल बबलू कम थोड़ा सत्यनारायण पिपलीवाल दीपेश पुरोहित आदि की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न होगी।