रामपुरा-प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दशहरा पर्व पर रावण दहन किया जाएगा| दशहरा उत्सव समिति रामपुरा द्वारा 41 फिट ऊंचे रावण के पुतले का निर्माण कार्य रामपुरा नगर के बस स्टैंड के समीप स्थित बालाजी मंदिर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा किया जा रहा है| समिति के सदस्यों के अनुसार दशहरा पर्व पर राम-लक्ष्मण की सवारी सुभाष क्लब स्थित शिव मंदिर से निकाली जाएगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई रामपुरा नगर के बस स्टैंड के समीप स्थित दशहरा मैदान पहुंचेगी| जहां भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न होगा|