logo

घट स्थापना के साथ गरबा खेलने के लिए जगह-जगह सजे पंडाल

कुकड़ेश्वर- नगर में नवरात्री शुरू होते ही जगह जगह माताजी की घट स्थापना के साथ गरबा खेलने के लिए आकर्षक पंडाल सज चुके हैं। इसे कड़ी में भटवाड़ा मोहल्ला नागेश्वर मंदिर के पास स्थित सती माता के दरबार में भी प्रतिदिन आरती और बालिकाएं और महिलाओं द्वारा आकर्षक गरबा नृत्य किया जा रहा है। वही प्रतिदिन अतिथियों द्वारा मां के दरबार मां  में पहुंचकर आरती का लाभ भी लिया जा रहा है। इसी कड़ी में रात्रि को मोहल्ले के वरिष्ठ जनों ने माता रानी की आरती का लाभ लिया तो वही आज हर सेवार्पण के शांतिलाल जोशी, ओम प्रकाश शर्मा, कमला शंकर सोनी, रोडी लाल चौधरी, तंबोली समाज के अध्यक्ष रामबाबू बुंदिवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नंदलाल मालवीय, विजय श्रीमाल, कारू लाल भानपिया, पूर्व पार्षद रिंकू भानपिया, बलवंत खींची, मुकेश जिगर, अमृतलाल पंचोली, पार्षद छोटू तंबोली, पार्षद सागर पेंटर बाबू लॉन्ड्री लोकेश वसनारिया भेरू लोदवाल नरेंद्र सर गोविंद बुंदिवाल आदि की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगी।

Top