रामपुरा- अंचल में लगभग तीन दशक से संगीतमय सुन्दरकाण्ड के माध्यम से अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले "श्री राम भक्त मण्डल" के वरिष्ठ एवँ नेतृत्वकर्ता श्री हरिसिंह जी साहिल के सेवानिवृत्त होने के साथ नगर से अपने पैतृक गांव प्रस्थान करने पर मण्डल के सभी सदस्यों ने उन्हें भावभीनी बिदाई दी ! इस अवसर पर श्री साहिल को शाल श्रीफल एवँ भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा भेंट कर सभी ने उनके दीर्घायू होने की कामना की ! इस मोके पर मण्डल के वरिष्ठ सदस्य अजय विश्वास जोशी (अज्जू भैया) , मांगीलाल नन्दवाना , सुनील मांदलिया रूपेश मकवाना ,कैलाश सोनी ,हिमांशु शर्मा , जगदीश मांदलिया ,महेंद्र सिसोदिया ,अमिताभ उच्चाना , पुरालाल गायरी ,बद्रीलाल राठौर ,प्रशांत मरच्या सहित मण्डल के सभी सद्स्यजन उपस्तिथ थे । विदित है कि श्री साहिल के प्रयास से ही सर्वप्रथम सुन्दरकाण्ड मण्डल प्रारम्भ हुआ था जो आज एक वटवृक्ष के समान फैल चुका है...विगत 28 वर्षों से ये विख्यात मण्डल अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान करते हुए क्षेत्र में संगीतमय सुन्दरकाण्ड के माध्यम से धार्मिक अलख जगाए हुए तथा प्रसिद्धि के नए आयाम गढ़ रहा है ।