रामपुरा- हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा गौ संकल्प सेवा समिति भानपुरा से प्रेरणा लेकर रामपुरा नगर में विगत कई माह से नगर के युवा वर्ग गौ-सेवा के माध्यम से जन अभियान चलाकर निराश्रित एवं लावारिस गायों को प्रतिदिन हरा चारा खिलाकर गौ सेवा कर रहे हैं। जिसमें नगर के लोगों का भी समिति को भरपूर सहयोग मिल रहा है, उक्त अभियान में नगर के युवाओं का अपार उत्साह एवं जन जागरण देखा जा रहा है। गौ-संकल्प सेवा समिति प्रतिदिन नाका नंबर दो कुशालपुरा गायरी मोहल्ला बड़ा बाजार एवं लालबाग क्षेत्र में निराश्रित गायों को हरा चारा खिलाकर गौ-सेवा का अभियान चला रहे हैं। इन दिनों गायों में लंपी वायरस का भयानक रूप दिखाई दे रहा है। रामपुरा नगर में भी उक्त महामारी के लक्षण गायों में दिखाई दे रहे हैं, वहीं गौ-सेवा प्रकल्प समिति गौवंश की जान बचाने के प्रयास कर रहे हैं। तो इधर वह सेवा संकल्प समिति के सदस्य सड़कों पर घूमने वाली आवारा बीमार गायों की सेवा कर रहे हैं पिछले कई माह से अपार जन सहयोग से प्रतिदिन गौ-संकल्प सेवा समिति के तत्वधान में निराश्रित गायों को हरा चारा खिलाकर प्रतिदिन गौ-सेवा की जाती है। इसी दौरान युवा वर्ग बीमार एवं महामारी से पीड़ित गायों को चिन्हित कर उनका इलाज भी निशुल्क करते हैं। इसको लेकर नगर में गौ-संकल्प सेवा समिति के सहयोग से जन अभियान चलाकर गौ माता को आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बनी रोटियां गायों को खिलाई जा रही है। उसी कड़ी में आज जिला प्रेस क्लब की रामपुरा इकाई द्वारा रामपुरा के लाल बाग मैदान पर पीड़ित गौ माता की सेवा को आगे आकर गौ सेवा की गौ माता को प्रतिरोधक औषधि एवं रोटियां खिलाकर जन अभियान का हिस्सा बने जिससे उनके शरीर में प्रतिरोधक क्षमता का विस्तार हो एवं लंपी वायरस की रोकथाम की जा सके। नगर के नागरिकों द्वारा युवा वर्ग द्वारा निस्वार्थ गौ-सेवा की पूरे नगर में मुक्त कंठ से प्रशंसा एवं समिति का सहयोग अनवरत जारी है। इसी कड़ी में जिला प्रेस क्लब के रामपुरा इकाई द्वारा गौ-सेवा संकल्प समिति को लंपि वायरस की रोकथाम के लिए सहयोग राशि भेंट की एवं नगर की जनता से आह्वान किया है मूक प्राणियों की सहायतार्थ सभी आगे आकर इस जन अभियान का हिस्सा बने इस अवसर पर गौ-सेवा संकल्प समिति रामपुरा के पदाधिकारी एवं जिला प्रेस क्लब रामपुरा इकाई के सभी पत्रकार साथी उपस्थित रहे।