कुकडेश्वर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की नगरी के गौ भक्त युवाओं की टोली गौ माता की सेवा व रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। वर्तमान में चल रहीं लंपी बिमारी के बचाऊ हेतु लंपी वायरस रोग निवारण के लिए नगर में स्वछंद विचरण करने वाली गौ माता,अरावली गौशाला, हतुनिया गौ शाला, कुंडालिया गौशाला, फुलफुरा, जूनापानी, घोटा पिपलिया के गौ वंश को, गौ भक्तों ने दान दाताओं के सहयोग से राशि व अन्य सामग्री एकत्रित कर औषधि युक्त लड्डू बना कर सभी गौशाला वो स्वच्छंद विचरण करती हुई गौ माता को लड्डू खिलाएं साथ ही सभी गौभक्तों ने गौरक्षा व सुरक्षा के लिए आम जनों से अनुरोध किया है, कि ऐसे रोग ग्रस्त व बिमार, असहाय गौवंश कही भी दिखें तो उनकी सुचना हम तक पहुंचाने के साथ यथा सम्भव सहयोग करें।