logo

सामुहिक रूप से 200 से अधिक ब्रह्मावत्सों ने गहन राजयोग की तपस्या

नीमच- अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत ब्रह्माकुमारी संस्थान के ज्ञान सागर परिसर में स्थित विशाल सद्‌भावना सभागार में सामुहिक राजयोग तपस्या का कार्यक्रम दि.23.09.2022 आयोजित किया गया| जिसमें नीमच के अलावा मनासा, रामपुरा, जावद, जीरन, मल्हारगढ़, पिपलिया मण्डी व नारायणगढ़ के 200 से अधिक ब्रह्माकुमार राजयोगी भाईयों ने दिन भर के सामुहिक राजयोग तपस्या के कार्यक्रम में भाग लिया| इस विशाल संगठन को ब्रह्माकुमारी संस्थान की सबझोन संचालिका राजयोगिनी बी.के.सविता दीदी ने राजयोग मेडिटेशन की गहराईयों व उनके लाभ से अवगत करवाया तथा नीमच एरिया के  डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई ने अपनी अनुभव युक्त क्लास में तपस्या के मार्ग में आने वाली बाधाओं पर कैसे विजय प्राप्त करें विषय पर समझाईश देकर उपस्थित ब्रह्मावत्सों के अनेक सवालों का समाधान भी किया| तपस्या कार्यक्रम के समापन पर सभी के लिए पवित्र ब्रह्माभोजन का आयोजन भी रखा गया|

Top