रामपुरा- तहसील मुख्यालय के सिलावटटी मोहल्ला स्थित दशावतार मंदिर पर विराट गणपती उत्सव समिति के दुवारा बुधवार को गणपती पांडाल में श्रीश्यामा मित्र मंडल रामपुरा द्वारा श्रीखाटू श्याम भजन संध्या में आकषर्क भजनों की प्रस्तुति दी देर रात तक भक्तो ने श्याम भजनों का आंनद लिया बाद आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया|