logo

आदर्श हिंदू सेवा समिति रामपुरा के तत्वाधान में डोल ग्यारस का पर्व बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया जाएगा

रामपुरा- तहसील मुख्यालय रामपुरा में आदर्श हिंदू सेवा समिति रामपुरा के तत्वाधान में डोल ग्यारस का पर्व 6 सितंबर मंगलवार को मनाया जाएगा| इस अवसर पर चल समारोह नगर की धानमंडी क्षेत्र में स्थित जगदीश मंदिर से शाम 6:00 बजे से शुरू होगा| जो नगर के गणपति चौक,छोटा बाज़ार,चुनाकोठी,सूरज घाट,लालबाग शिवाजी चौराह,बड़ाबाजार मार्गों से होता हुआ दुर्गासागर तालाब पर पहुंचेगा| चल समारोह का प्रमुख आकर्षण हैरतअंगेज अखाड़ा व झांकियां रहेगी समिति ने धर्म प्रेमी जनता से उक्त आयोजन में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की है|

Top