logo

रेगर समाज के तत्वावधान में तेजा दशमी पर्व पर नगर में निकाली रथ यात्रा

रामपुरा- प्रतिवर्षानुसार आज सोमवार को तहसील मुख्यालय रामपुरा में रेगर समाज के तत्वावधान में तेजा दशमी पर्व पर रथ यात्रा नगर में निकाली गई,जो कि रेगर मोहल्ला स्थित श्री रामदेव मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई धानमंडी स्थित जगदीश मंदिर पर पहुंची जहा पर रथ की आरती हुई|रथ यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष एवं श्रद्धालु उपस्थित थे,श्रद्धालु पूरी रथ यात्रा में धार्मिक भजनों पर झूमते गाते रहे,ततपश्चात रथ यात्रा नगर के रेगर मोहल्ला स्थित मांगलिक भवन पर पहुंची जहां सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ|

Top