logo

खबर-चैत्र नवरात्री के पावन पर्व पर नगर में होगी भव्य भजन संध्या

रामपुरा। चैत्र नवरात्री के पावन पर्व पर नगर में भव्य भजन संध्या का आयोजन माँ तुलजा भवानी भक्त मंडल द्वारा किया जा रहा है। भजन संध्या एक अप्रेल को शाम 6.30 बजे पुरानी तहसील के सामने स्थित माँ तुलजा भवानी मंदिर के परिसर में आयोजित होगा। चैत्र नवरात्री के पावन पर्व पर नगर में होने वाली भजन संध्या सु-प्रसिद्ध भजन गायक श्री द्वारकाजी मंत्री के मुखारविंद द्वारा किया जाएगा।

Top