logo

खबर-महाशिवरात्री पर्व उत्साह उमंग के साथ मनाया गया,पढ़े पूरण माटा की रिपोर्ट

गाँधीसागर। महाशिवरात्री पर्व उत्साह उमंग के साथ मनाया गया। गाँधी सागर सेक्टर आठ व तीन पर शिव मंदिरों पर विधुत एव अन्य साज सज्जा के साथ सजाया गया। तथा भोलेनाथ का भी विशेष आकर्षण श्रंगार किया गया। शिव भक्तो का बुधवार प्रातः से ही विभिन्न रूपों में भगवान भोलेनाथ का पूजन अभिषेक किया जो देर रात्री तक चलता रहा भक्तो का दर्शनों के लिए तांता भी लगा रहा।

कई मंदिरों में शिव विवाह आयोजन के साथ हल्दी मेहन्दी रस्म अदायगी के साथ शिव बारात अपरांत शिव विवाह हुआ तो कही शिवलिंग की मंत्रोच्चार हवन के साथ स्थापना की गई । नगर के  सभी शिव मंदिरों में शिवाभिषेक प्रसादी वितरण का कार्यक्रम दिन भर चलता रहा सौहार्यपूर्वक त्यौहार संपन्न करवाने हेतु पुलिस स्टॉफ ने पूरे दिन सभी मंदिरों जुलुस में व्यवस्थाए संभाले रखी ।

Top