logo

खबर-प्राचीन कालेश्वर महादेव मंदिर पर शिवलिंग का होगा विशेष श्रंगार व पूजन

गांधीसागर। महाशिवरात्री पर्व पर गाँधीसागर नम्बर आठ पर डेम प्रांगण पहाडियो के मध्य प्राचीन कालेश्वर महादेव मंदिर जहाँ पर भोलेनाथ शिवलिंग के साथ पंचमुखी वासुकी भगवान नाग देवी मंशा देवी की अति प्राचीन प्रतिमा के साथ शिव परिवार एवं हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है। इस मंदिर में महाशिवरात्री पर विशेष श्रंगार पूजन एवं प्रसादी वितरण होता है वही नागपंचमी पर भी इसी तरह भक्तौ का तांता लगा रहता है। पिकनीक के लिए भी पहाडी पर स्थापित यह मंदिर प्रसिद्ध है।

Top