रामपुरा। नगर के उत्तरी छोर में स्थित बड़ा तालाब के समीप स्थित प्राचीन गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि का पर्व प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। आकर्षक साज-सज्जा के बीच विभिन्न आयोजन चल रहे हैं महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन दिनांक 26 मार्च बुधवार को सायं 4 बजे रखा गया है।
गुप्तेश्वर सेवा समिति रामपुरा ने सभी धर्म प्रेमी जनता से आह्वान किया है कि वे उक्त आयोजन में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाएं । वही नगर के छोटा बाजार स्थित श्रीमल्लिकार्जुन महादेव मंदिर पर भी लगभग 2 क्विंटल साबूदाना खिचड़ी का भोग दोपहर एक बजे लगाया जाएगा एवं श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा। नगर के विभिन्न शिवालयों में भी आकर्षक विद्युत सजावट एवं आरती का आयोजन भी रखा गया है।