logo

खबर- नगर में निकलेगी सोमनाथ बाबा की तेरहवी शाही सवारी

मनासा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सोमनाथ बाबा की तेरहवी शाही सवारी निकलेगी। इस सवारी मे बाबा सोमनाथ नगर भ्रमण कर भक्तो को दर्शन देंगे। यह सवारी बैंड बाजे ढ़ोल नगाड़े ओर अखाड़े के साथ सोमनाथ महादेव से प्रारम्भ होकर गाँधी चौक, विजय स्तम्भ जूनासाथ उषागंज के रास्ते भ्रमण कर फिर सोमनाथ महादेव पंहुचेगी। सोमनाथ महादेव मंदिर उत्सव समिति के भक्त दिनेश मंत्री दिलीप असतोलिया गोपाल सेन सत्यनारायण झंवर सत्तू ग्वाला कृष्णा सोनी ओर महादेव सेवक आशीष गुरु ने अधिक से अधिक संख्या मे भोले के भक्तगणो से सवारी के आयोजन आने की अपील की है।

Top