रामपुरा। तहसील मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम लसूडिया में भागवत भास्कर पंडित श्री मिथिलेश जी नगर के मुखारविंद से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज ग्राम लसूडिया में प्रारंभ हुआ। कथा के आयोजन के प्रारंभ में ग्राम लसूडिया के चारभुजा नाथ मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें ग्राम की समस्त महिलाओं एवं पुरुषों के द्वारा कलश यात्रा में भाग लिया कलश यात्रा चारभुजा नाथ मंदिर से होती हुई शीतला माता मंदिर पहुंची जहां पर कलश यात्रा का समापन हुआ। ग्राम लसूडिया की समिति के द्वारा बताया गया के यहां श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दिनांक 19 फरवरी से 25 फरवरी तक होगा।