गाँधीसागर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गाँधीसागर द्वारा16 फरवरी रविवार को शिव जयंती महोत्सव मनाया गया। जिसमे सीतामऊ से कृष्णा बहिन शामगढ से उषा बहिन भानपुरा से सविता बहिन एवं पत्रकार पूरन माटा महिला प्रधान आरक्षक सुनीता चौधरी प्रधान आरक्षक मानसिंह राठौर की मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित , शिव बाबा जन्मोत्सव का केक काटकर तथा बहाकुमारी संस्थान का ध्वज फहरा कर किया गया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कृष्णा बहिन ने कहा कि यह ब्रह्माकुमारी जो भागीरथ से प्रजापिता ब्रह्मा और ब्रह्माकुमारी हमारी गंगा दीदी है जो सचमुच में जो इतनी मेहनत और परिश्रम लगन साथ इस संस्थान को कुशलता पूर्वक चला रही है और गाँधीसागर में ज्ञान की गंगा बहा रही है। शिव बाबा वह परमात्मा है कि जो सुंदर-सुंदर बगीचे की रचना करता है और उसमें सुंदर-सुंदर फूलों की उत्पत्ति करता है जिसकी खुशबु से अपने आसपास का वातावरण महकता है।
उषा बहिन ने कहा कि मंच पर उपस्थित हमारे खास मेहमान एवं आदरणीय बहिने अभी हम सभी सुन रहे थे की हम सब यहां पर शिवरात्रि मनाने के लिए सभी एकत्रित हुए हैं। गांधीसागर वाले तो बहुत सौभाग्यशाली है किस लिए अभी हम महिमा कर रहे थे आपको पता है गांधी सागर और साथ में बहिन गंगा है अभी वर्तमान में हम सब जगह सुनते हैं क्या सुनते हैं कहां लोग जा रहे हैं अभी सब डुबकी लगाने हैं गंगासागर में डुबकी लगाने जा रहे हैं लोगों की एक मानसिक टेंडेंसी बनी हुई है कि अगर हम सागर में डुबकी लगा दे तो क्या हो जाएगा सारे पापों से मुक्ति मिल जाएगी पर एक बात है भाई बहनों की जब तक के हमने अपनी अपने कर्मों में सादगी नहीं लाया स्वच्छता नहीं लाई तब तक के याद रखना कभी भी मुक्ति और जीवन मुक्ति संभव नहीं है।
जिसको स्वर्ग जन्नत सतयुग की दुनिया कहा जाता था जहां सबका सब सारे मानव का जीवन कैसा था जो हम बच्चों से देखते हैं हर बालक कृष्ण के समान राधे के समान और हर मां यशोदा के समान पर आप चारों तरफ हम देख रहे हैं आप भी देखते हम भी देखे सभी देखते हैं तो वह दुनिया कैसे आएगी वह दुनिया को लाने के लिए परमात्मा पिता भगवान जिसके जिसके लिए आज हम लोग सभी यहां पर इकट्ठे हुए हैं वह भगवान जब-जब धर्म भ्रष्ट कर्म भ्रष्ट पाप कर अत्याचार मारामारी जब सब बढ़ जाता है तब भगवान हमें फिर से आकर हमें हमारे चरित्र के ऊपर याद दिलाते हैं। इसके पश्चात बाल भगवान शिव कृष्ण राधा का स्वांग धारीयो का रथयात्रा मे शोभायात्रा गाँधीसागर नम्बर तीन तथा आठ पर निकाली गई । संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन गंगा बहिन गाँधीसागर ने किया तथा कार्यक्रम का समापन गाँधीसागर 8 स्थित श्री राम मंदिर में किया गया जहाँ प्रसाद वितरण किया गया।