logo

संगमरमर की अद्भुत प्रतिमा है, भगवान श्री गणेश की 

रामपुरा- वैसे तो रामपुरा नगर में कई अनूठे मंदिर स्थित है नगर के बड़ा बाजार में ऐसा ही भगवान श्री गणेश का प्राचीन मंदिर स्थित है। इस मंदिर की यह खासियत है कि यह लगभग 110 वर्ष से भी अधिक पुराना होकर यहाँ भगवान श्री गणेश की प्राचीन संगमरमर की मूर्ति स्थापित है| इस मंदिर में बड़ी ही अनूठी प्राचीन अद्भुत गणेश प्रतिमा है, बताया जाता है कि वहां सच्चे दिल से मन्नत मागने वाले भक्तों की शीघ्र ही मनोकामना पूर्ण होती है गणेश उत्सव में यहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने का ताँता लगा रहता है|  

Top