गाँधीसागर। ग्राम के बंगाली प्राथमिक विद्यालय गाँधीसागर 8 पर बंगाली समाज द्वारा विधिवत पूजन हवन के साथ बसंत पंचमी 3 फरवरी 2025 सोमवार को मनाई गई। इस अवसर पर बडी संख्या में समाजजन महिला पुरुष बच्चै सम्मलित होकर सरस्वती पूजा में शामिल हुए। बंगाली समाज मान्यता अनुसार छोटे नन्हे बच्चे को आज ही के दिन कलम काँपी पुस्तक तथा स्लेट का पूजन कर उन्हे माँ सरस्वती के समक्ष पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया जाता है। समाज द्वारा फल फ्रुट व अन्य पारंपरिक पोहा परमल पताशा का प्रसाद चढाने का नियम है अंत में प्रसाद वितरण किया जाता है।