रामपुरा। नगर में आज जामसागर तालाब के समीप सजे भव्य राम रसोड़े के पांडाल में सबसे पहले भगवान् श्रीराम की महाआरती का आयोजन हुआ। बाद भव्य राम रसोडा महाप्रसादी शरू हुई आपको बता दे की इस आयोजन को लेकर आज रामपुरा नगर के व्यापारियों ने अपना
व्यापार व्यवसाय पूर्ण रूप से बंद रखा है। आप सीधी देख सकते भव्य राम रसोडे में महिला पुरुष युवा व बच्चे महाप्रसादी ग्रहण कर रहे है साथ ही कई भक्त गण निस्वार्थ अपनी सेवा कर रहे है।