logo

खबर-आज रामपुरा नगर पूर्ण रूप से बंद, व्यापारियों ने अपना व्यापार व्यवसाय रखा बंद

रामपुरा। नगर में आज भव्य राम रसोड़े का आयोजन होने जा रहा आप देख सकते है नगर का सूरज घाट, पुरानी सब्जी बाजार, धानमंडी, लाल बाग़, शिवाजी चौराह एवं नगर के प्रमुख बाजार पूरी तरह  भव्य राम रसोड़े के आयोजन को लेकर पूरी तरह बंद है। आपको बता दे की अयोध्या के राम मंदिर में 

रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूर्ण होने को है। नगर में एक दिन पूर्व संध्या को नगर के मुख्य मार्गो से भव्य राम धुन की रैली निकाली गई। जिसमे महिला, पुरुष राम धुन गाते हुए बड़ा बाजार स्थित कल्याणराव मंदिर पहुंचे थे। 

जहाँ प्रभु श्रीराम की महाआरती कर प्रसादी वितरित की गई बाद  सभी भक्त जनों को आज होने जा रहे भव्य राम रसोड़े मे अपना व्यापार व्यवसाय बंद रख आने का आग्रह किया गया था। भव्य राम रसोड़े का पांडाल सज चुका है भगवान् श्रीराम की महाआरती पश्चात  राम रसोडा शुरू किया जावेगा।

 

Top