रामपुरा। अयोध्या मे राम मंदिर तिथि अनुसार रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूर्ण होने को है इसलिए नगर में राम रसोड़े का भव्य आयोजन सोलह जनवरी को होने जा रहा है। वही आयोजन से एक दिन पूर्व संध्या को नगर के मुख्य मार्गो से भव्य राम धुन की रैली निकली। जिसमे महिला एवं पुरषों राम धुन गाते हुए कल्याणराव मंदिर पहुंचे जहाँ प्रभु श्रीराम की आरती कर प्रसादी वितरित किया गया एवं सभी भक्त जनों को कल होने जा रहे राम रसोड़े मे आने का आग्रह किया।