logo

खबर- नगर में देवउठनी एकादशी पर तुलसी विवाह का हुआ भव्य आयोजन, निकली ढोल बाजे के साथ भगवान श्रीकृष्ण की बारात

रामपुरा। नगर के जामसागर तालाब के पशिचम दिशा पर जागनाथ शिवालय स्थित वही पूर्व दिशा की और भगवान जगदीश का मंदिर स्थित है। तालाब के दोनों छोर पर देवउठनी एकादशी पर तुलसी विवाह का भव्य आयोजन किया गया। जागनाथ शिवालय पर माता तुलसी तो भगवान जगदीश मंदिर पर भगवान श्रीकृष्ण विवाह का भव्य आयोजन चल रहा था आयोजन की शुरुआत छोटा बाजार स्थित जगदीश मंदिर से भगवान श्रीकृष्ण की बारात ढोल बाजे के साथ निकाली गई।

बारात में महिला एवं पुरुष नाचते हुए बारात का आनंद ले रहे थे वहीं भक्तो ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया। भगवान् श्रीकृष्ण बारात नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई सूरजघाट स्थित जगनाथ मंदिर पहुंची जहा बारातियों  का स्वागत भव्य तरीके से किया गया। बाद पूरे विधि विधान से भगवान श्रीकृष्ण एवं तुलसी विवाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ तत्पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।

Top