रामपुरा। नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बुराई पर अच्छाई की जीत विजयादशमी बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। नगर के दशहरा मैदान में 41 फीट ऊँचे रावण का दहन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुभाष क्लब मैदान स्थित शिव मंदिर में प्रभु श्रीराम एवं लक्ष्मण के स्वरूपों की आरती कर प्रारंभ किया गया।
तत्पश्चात प्रभु श्रीराम एवं लक्ष्मण जी की शाही सवारी बैंड बाजे ढोल एवं अखाड़े के साथ बड़ा बाजार शिवाजी चौराहा लालबाग सूरजघाट एवं अक्कल चौराहे से होते हुए दशहरा मैदान पहुंची। समिति के द्वारा सभी अखाड़ों के सभी उस्ताद का साफा माला एवं श्रीफल देकर अभिवादन किया गया। अखाड़े में कई पहलवानों ने हेरत अंगेज करतब का प्रदर्शन किया वही अखाड़े में एक नन्हे बालक ने अपने करतब से सबका मन मोह लिया।
श्रीराम एवं लक्ष्मण जी की सवारी जब दशहरा मैदान पहुंची तो वहां जय सियाराम के जयकारों से पूरा दशहरा मैदान गूंज उठा बाद प्रभु श्रीराम एवं लक्ष्मण जी के द्वारा तीर चलाकर रावण का वध किया गया इसके बाद सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ हुआ तत्पश्चात भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन दशहरा उत्सव समिति के द्वारा कर दशानन का दहन की गया।