logo

खबर-चल समारोह निकाल किया भगवान श्री गणेशजी का विसर्जन

गांधीसागर। बंगाली कॉलोनी गाँधीसागर नंबर 8 पर दुर्गा मंदिर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव की धूम रही। जिसमें प्रतिदिन रात्रि को स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मंगलवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और भजन संध्या का लुप्त उठाया। आयोजन समिति बताया कि बंगाली समाज में मान्यता है की शनिवार और मंगलवार को किसी भी भगवान देवी देवताओं की प्रतिमा का विसर्जन नहीं किया जाता इसी बात को देखते हुए बुधवार को भगवान गणेश जी की प्रतिमा का चंबल नदी में विसर्जन किया गया। इसके पूर्व चल समारोह निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष महिलाएं मौजूद थे और डीजे एवं ढोल की धुन पर नृत्य कर रहे थे।

Top