logo

खबर-पूर्ण विधि विधान के साथ हुआ भगवान बप्पा का विसर्जन

रामपुरा। नगर में चल रहे दस दिवसीय गणेश उत्सव के आखिरी दिन मंगलवार को अनंत चतुर्थी के दिन पूर्ण विधि विधान के साथ भगवान श्री गणेश बप्पा का विसर्जन किया गया। गणेश उत्सव समिति सर्व हिंदू समाज के तत्वाधान में जगदीश मंदिर से गाजे-बाजे ढोल ढमाको के साथ अनंत चतुर्थी का जुलूस शुरू हुआ। जो नगर के गणपति चौराह, छोटा बाजार, सुरज घाट होते हुए लालबाग पहुंचा। वहां से शिवाजी चौराहे व बड़े बाजार होते हुए दुर्गासागर तालाब पहुँचा। जहां पूर्ण विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना कर भगवान श्री गणेश बप्पा का विसर्जन किया गया इस मौके पर पुलिस प्रशासन पूर्ण तरह चौकस रहा।

Top