logo

खबर-समापन उत्सव पर अगले बरस तु जल्दी आना जय घोष के साथ निकला भगवान श्रीगणेश का कारवां

कुकडेश्वर। नगर में हर चौराहों पर चल रहे दस दिवसीय श्री गणेश उत्सव का समापन अनन्त चतुर्दशी पर नगर के तमोली मंदिर चौक से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी फ्रेंड्स क्लब के तत्वावधान में बैंड बाजों ढोल ढमाको के साथ नाचते गाते निकला। श्री गणेश की आकर्षक झांकीयों एवं विभिन्न झांकियों के साथ तमोली मंदिर चौक से गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तु जल्दी आ के जय घोष के साथ महिलाओं पुरुषों की उपस्थिति में श्री गजानंद जी महाराज का चल समारोह तमोली मंदिर चौक से सदर बाजार चौक नीम चौक,  बाजार से मुखर्जी चौक से निकला जगह-जगह अखाड़ों के करतबों के भव्य आयोजन से कारवां बस स्टैंड पहुंचा। जहां नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम व अखाड़ों एवं युवाओं की टोली द्वारा भव्य प्रदर्शन किया। श्री गणेश प्रतिमा को विसर्जित करने हेतु नगर परिषद द्वारा आयोजित विसर्जन स्टार पर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई। इस बार नगर परिषद द्वारा श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव में मूर्ति विसर्जन तालाब स्वच्छता व अत्यधिक पानी और मगर होने की आंशका से नहीं करवाते हुए गांधीसागर‌ में मूर्ति विसर्जित करने हेतु व्यवस्था की गयी। नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी मुर्ती को एकत्रित किया इसी प्रकार नगर के कई मोहल्ले से अलग-अलग टोली में भी गणेश उत्सव समापन का चल समारोह निकला। वहीं  श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव एवं बस स्टैंड पर गली मोहल्ला एवं घरों  में गणपति विसर्जन हेतु बच्चे युवा महिला ने बड़ी आस्था व श्रद्धा के साथ दस दिवसीय उत्सव समापन पर श्री गजानन महाराज की महाआरती और प्रसाद वितरण कर किया गया।

Top